Sunday, October 7, 2018

स्वर्णकार (सोनार) समाज के लोगो के साथ सौतेलेपन व्यवहार कर रही है केंद्र सरकार -आकाश

आये दिन सराफा व्यापारियों, एवं स्वर्णकार समाज के लोगो के साथ हो रहे घटना दुर्घटना पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए स्वर्णकार समाज बिहार के युवा नेता आकाश कुमार सोनी ने कहा कि अभी के समय के स्वर्णकार समाज के लोग भयभीत महसूस कर रहे है ।लूट ,हत्या ,छिनतई एवं अपहरण जैसी घटनाएं आम सी हो गयी है ।स्वर्णकार समाज पर हो रहे इस घटना पर केंद्र एवं राज्य सरकार मौन साधे हुए है ।स्वर्णकार समाज के साथ केंद्र सरकार सौतेलापन व्यवहार कर रही है ।आकाश ने कहा कि जल्द ही अगर स्वर्णकार समाज के लोगो को सुरक्षा एवं सभी सराफा व्यवसायीयो जल्द से जल्द 20,00000 का दुर्घटना बीमा किया जाए अन्यथा चरणबद्ध तरीके से पूरे भारत मे आंदोलन होगा ।

Thursday, December 21, 2017

हिमालय से सागर तक हुआ भगवामय -आकाश

मित्रों नमस्कार ,
मै लिखुंगा हिमालय की ऊची पहाडियो से कच्छ के सागर तक भगवामय की कहानी ....आकाश कुमार के द्वारा _
मोदी जी के प्रधानमंत्री बनते ही ऐसा लग रहा है जैसे बीजेपी को जीत की लत लग गई है, धीरे धीरे पुरे भारत के लगभग 80% से ज्यादा भाग भगवामय हो गया |बिहार की कहानी तो और दिलचस्प ही हो गया |विपक्षी gst, नोटबंदी की तंज कसते रह गयी और बीजेपी अपनी परचम आखिरकार पहाडी से लेकर सागर तक लहरा दिया |
एक समय अटल जी ने सच ही भविष्यवाणी किए थें-

अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा`